मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की छापेमारी, ओडिशा के पूर्व MLA की जब्त करोड़ों की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक की 133 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सावधि जमा जब्त कर ली है। ईडी ने राज्य के क्योंझर में स्थित जोडा में पटनायक के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर छापेमारी की। जीतू पटनायक के नाम से लोकप्रिय पूर्व निर्दलीय विधायक चंपुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। जीतू पटनायक द्वारा गैरकानूनी ढंग से किए गए खदान कारोबार तथा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से छापामारी की गई।

करोड़ों रुपए सावधि जमा खाते बरामद किए गए

ईडी का आरोप है कि पटनायक ने “आवश्यक कानूनी मंजूरी लिए बिना अवैध खनन के माध्यम से फायदा उठाया।” एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “तलाशी में लगभग 70 लाख रुपए नकद और 133 करोड़ रुपए के 124 सावधि जमा खाते बरामद किए गए। इसके अलावा कई प्रकार के डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज बरामद किए गए।

बता दें, ओडिशा सतर्कता प्रकोष्ठ ने पटनायक और अन्य के विरिद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोपपत्र दायर किया था। राज्य सतर्कता द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार, आरोपी लंबे समय तक अवैध खनन में लिप्त रहा है। जिसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, जो कि 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है। साथ ही ईडी ने दोहराया कि “ईडी अपराध की लगभग पूरी राशि की वसूली करने में अधिकृत है।”

एक दिन पहले जीतू पटनायक के भुवनेश्वर सूर्यनगर स्थित आवास के साथ ही अन्य एक स्थान पर ईडी ने छापामारी की थी। उसी तरह से केन्दुझर जिले के जोड़ा साई मंदिर के पास मौजूद उनके आवास एवं वणेईकेला चौक में मौजूद खदान कार्यालय मे भी ईडी ने छापामारी की थी। आपको बता दें, जीतू पटनायक 2009 में विधानसभा का सदस्य बने थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें