
- बकाया जमा करनेे के लिए लोगांे को जागरुक कर रहीं विधुत विभाग की टीमें
मैनपुरी। विद्युत विभाग द्वारा बकाया वसूलने के लिए लगातार ओटीएस योजना चलाकर लोगों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग बिजली इस्तेमाल करने के बाद बिल देना ही नहीं चाहते हंै। ऐसे लोगों के लिए विद्युत विभाग द्वारा डिश कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन चलाए गए अभियान के तहत बिजली टीमों ने 613 बकायादारों केे बिजली कनेक्शन काट दिए।
अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देश पर डिवीजन तृतीय में चलाए गए अभियान में विधुत टीमों ने 285 बकायादारांे के कनेक्शन काट दिए। जिसमें उपखण्ड करहल क्षेत्र में 75, उपखंड घिरोर क्षेत्र में 65, उपखंड कुरावली क्षेत्र में 74, उपखंड बरनाहल क्षेत्र में 71 कनेक्शन काटे गए हंै तथा डिवीजन द्वितीय में चलाए गए अभियान के तहत विधुत टीमों ने 328 बकायादारों ने कनेक्शन काट दिए। जिसमें उपखंड बेबर क्षेत्र में 54, उपखंड भोगांव क्षेत्र में 105, उपखण्ड किशनी क्षेत्र में 95, उपखंड सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 74 कनेक्शन काटे गए हैं।
डिवीजन प्रथम बकायादारांे को नोटिस दिए गए
डिवीजन प्रथम के अधिशाषी अभियंता मागेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बकाया वसूलने के लिए विधुत टीमंे लगातार प्रयास कर रही हं। बकायादारों के यहां पर जाकर ओटीएस योजना में पंजीकरण कराने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होने आगे बताया कि बकाया वसूलने के लिए 499 लोगों को नोटिस दिए गए हंै। ओटीएस में पंजीकरण नहीं कराने पर कल से महाविच्छेदन अभियान शुरु किया जाएगा।
वसूली टीमों को किया रवाना
डिवीजन प्रथम के तहत एसडीओ ने बीते दिन सुबह ही बकाया वसूलने के लिए विधुत टीमों को उपकेन्द्र पावर हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो क्षेत्र में जाकर बकायादारों को नोटिस देकर ओटीएस योजना में पंजीकरण कराने का अनुरोध करेंगी। पंजीकरण न होने की दशा में महा विच्छेदन अभियान शुरु किया जाएगा।
केवल 30 डीलर कर रहे बिजली बिल जमा
अधीक्षण अभियंता ने जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता करते हुए उन्हें बताया कि जिले में केबल 30 राशन ड़ीलर ही बिजली का बिल जमा कर रहे हैं। उन्होने विधुत बिल जमा करने के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी से अपील की कि वह राशन ड़ीलरों से अभियान में तेजी लाने के निर्देश जारी करें।










