डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में 12वीं के छात्रों को दी गई भावपूर्ण विदाई

आयोजित विदाई समारोह के दौरान प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर के डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सास बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमकर धमाल मचाया। वहीं जूनियर छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर को नम आंखों से विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को अनुशासन के पथ पर चलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
नगर के सुथार रोड स्थित डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित किए गए 12वीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने सहर्ष भागीदारी प्रस्तुत की। उन्होंने अपने सीनियर के लिए सांस्कृतिक नृत्य व कभी भी हार न मानो प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। छात्रों द्वारा रैंप वॉक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। रैंप वॉक एवं प्रश्न मंच के द्वारा मिस डिवाइन और मिस्टर डिवाइन का चुनाव भी किया गया। जिसमें मिस अंशिका दौनेरिया व अमित यादव को मिस्टर डिवाइन चुना गया। विद्यालय की छात्रा नियति कटारा को सह क्रियात्मक गतिविधि के लिए पुरस्कार व अतुल प्रताप व श्रद्धा वर्मा को शैक्षणिक पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एकल डांस सामूहिक नृत्य, भाषण, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर को भावपूर्ण विदाई दी। इस दौरान मैनेजर राकेश सक्सेना ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा अनुशासन की आवश्यकता होती है और उन्हें अनुशासन के पथ पर चलते हुए ही आगे बढ़ते रहना चाहिए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर देव शरण आर्य ने बच्चों को प्रेरणात्मक वचन देते हुए कहा कि वह हमेशा जीवन में ऊंचाइयों को छुएं और हमारे विद्यालय का नाम रोशन करें। विद्यालय की प्रधानाचार्य गरिमा आर्य ने बच्चों को संदेश दिया कि वह हमेशा ही उनके ह्रदय में राज करेंगे और बच्चों से कहा कि मैं यह आशा करती हूं कि वे हमेशा सत कर्मों द्वारा विद्यालय, माता पिता व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर देव शरण आर्य, मैनेजर राकेश सक्सेना, प्रधानाचार्य गरिमा आर्य, डायरेक्टर आलोक यादव, कमलेंद्र सिंह के अलावा समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को अपने वक्तव्य द्वारा शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक