
*
*थाना मोहनगंज के टॉप-10 02 शातिर गिरफ्तार, एस ओ जी प्रभारी हुए घायल*
*01 देशी पिस्टल 02 खोखा कारतूस, 01तमंचा,02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद*
अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार, शनिवार की रात में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह व प्रभारी एसओजी विनोद यादव मय टीम के गश्त व देखभाल के सिलसिले में क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि महराजगंज रायबरेली की ओर से दो बदमाश मोटर साइकिल से कोटवा चौराहा होते हुए अलाईपुर की ओर जायेंगे तथा किसी संगीन घटना को अंजाम देंगे । इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोटवा रोड बाडी मोड़ के पास गाड़ा व नाकाबन्दी कर दिया गया ।
कुछ देर बाद समय लगभग 01:30 बजे रात्रि में एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । मुठभेड़ के दौरान प्रभारी एसओजी विनोद कुमार यादव के कन्धे के नीचे गोली लग गयी व प्रभारी निरीक्षक शिवरतगंज के बायें पैर के घुटने के पास फायरिंग की गोली लगी । जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से 01 राउण्ड फायर व प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 01 राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से व प्रभारी एसओजी विनोद यादव द्वारा 01 राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया गया । जिससे बदमाशों के बायें पैरों में गोली लगी है ।
नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम सुनील दीक्षित पुत्र रामनेवाज निवासी गड़ेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व दूसरे ने अपना नाम अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट निवासी भिलाई खुर्द थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया । अभियुक्त सुनील दीक्षित के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल .32 बोर व मौके से व दो खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सरवर नट उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर लुटेरे व थाना मोहनगंज के टॉप-10 अपराधी हैं । सुनील दीक्षित पर 19 तथा अल्ताफ उर्फ धर्मेंद्र पर 14 लूट, हत्या व हत्या के प्रयास के संगीन आपराधिक मामलों के मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने प्रतापगढ़ जिले में भी अपराध किये हैं जिनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की तीनों टीमों को 5-5 हज़ार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।










