पुलवामा में मुठभेड़, मेजर समेत 4 सैनिक शहीद, जैश के 2 आतंकी ढेर

 

जम्मू, | पुलवामा में आज सोमवार को सुबह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए| इस दौरान पुलिस का एक मुखबिर की भी मौत हो गई| वह गोलीबारी में घायल हो गया था| मुठभेड़ अभी जारी है| बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के घाव अभी सूखे भी नहीं थे कि आज सुबह पुलवामा के पिंगलिना इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली| सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया| इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने लगी|

अचानक हुए हमले से सुरक्षा बल सतर्क भी नहीं हुए कि आतंकियों की गोली से मेजर डीएस ढोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शहीद हो गए| हमले में घायल पुलिस के एक मुखबिर गुलजार की भी मौत हो गई| इस तरह बीते गुरुवार से अब तक 45 जवान शहीद हो चुके हैं| शनिवार को बम डिफ्यूज करते समय मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे| इससे पहले गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे| जवानों की शहादत से पूरा देश गमगीन है| सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है और 1996 से पाकिस्तान को ”मोस्ट फेवर्ड नेशन” का दिया जा रहा दर्जा समाप्त कर दिया है | यही नहीं सरकार ने पाकिस्तान की कूटनीतिक घेराबंदी तेज कर दी है| नतीजतन वह दुनियाभर में गिड़गिड़ाते और सफाई देते फिर रहा है|

चार दिन में 45 जवान शहीद

पिछले चार दिन में राज्य में आतंकी घटनाओं में 45 जवानों की जान जा चुकी है। इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। वहीं, शनिवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक आईईडी को नाकाम करते वक्त सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे। बिष्ट का सोमवार को देहरादून में अंतिम संस्कार किया गया।

 

शहादत बेकार नहीं जाएगी- मोदी
पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने कहा, “पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला घृणित है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।” राहुल ने भी इस हमले पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कायराना हरकत से मैं बुरी तरह व्यथित हूं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें