इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का टारगेट, मैट हेनरी ने झटके 3 विकेट

अहमदाबाद । डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रन का टारगेट दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। जो रूट ने 86 बॉल पर 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन का योगदान दिया। 10वें विकेट के लिए आदिल रशीद और मार्क वुड ने 30 रन की पार्टनरशिप की।

कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले। जबकि ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट लिया।

पावरप्ले: इंग्लैंड ने 51 रन बनाए, एक विकेट भी गंवाया पहले पावरप्ले में इंग्लैंड की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बनाए। बेयरस्टो 31 पर नाबाद हैं, जबकि डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने लैथम के हाथों कैच कराया।

रूट-बटलर ने संभाला

118 रन के टीम स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद रूट और बटलर की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को संभाला। दोनों ने 72 बॉल पर 70 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने जोस बटलर को आउट करके तोड़ा।

जो रूट की ने 76 रन बनाए

नंबर-3 पर खेलने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 57 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। वह 86 बॉल पर 77 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हुए।

ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट

पहला: डेविड मलान- 14 रन: 8वें ओवर की चौथी बॉल पर मैट हेनरी ने डेविड मलान को टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। गुड लेंथ बॉल को ऑफ स्टंप के ऊपर से अपर कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल हल्के एज के साथ विकेटकीपर टॉम लैथम के दस्तानों में चली गई।

दूसरा: जॉनी बेयरस्टो- 33 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल सैंटनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हुए।

तीसरा: हैरी ब्रूक- 25 रन: 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया। शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वेयर लेग पर कैच थमा बैठे।

चौथा: मोइन अली- 11 रन: 22वें ओवर की दूसरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने बोल्ड कर दिया। मोइन अली ऑफ स्टंप की बॉल पर स्वीप करना चाहते थे। वे बॉल मिस कर गए और बोल्ड हो गए।

पांचवां: जोस बटलर- 43 रन: 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर मैट हेनरी ने टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। बैकऑफ लेंथ बॉल बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर लैथम के दस्तानों में पहुंच गई।

छठा: लिविंगस्टन- 20 रन: 39वें ओवर की पांचवी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया। बोल्ट की नकल बॉल पर लिविंगस्टन लेग की दिश में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन पावर जनरेट नहीं कर सके और डीप लॉन्ग-ऑन पर हेनरी को कैच थमा बैठे।

सातवां: जो रूट- 77 रन: 41वें ओवर की दूसरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने बोल्ड किया। फिलिप्स की गेंद पर जो रूट रिवर्स-स्वीप मारना चाहते थे, लेकिन बॉल बैट के नीचे से निकलकर स्टंप्स में घुस गई।

आठवां: क्रिस वोक्स – 11 रन: 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर बॉल पर विल यंग ने कैच पकड़ा। वोक्स पॉइंट के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन लीडिंग ऐज के कारण कैच आउट हो गए।

नौवां: सैम करन- 14 रन : 46वें ओवर की चौथी गेंद पर मैट हेनरी ने विकेटकीपर लैथम को कैच कराया। आउटसाइड ऑफ की शॉर्ट बॉल पर करन कट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ऐज होकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें