
भास्कर न्यूज, अहरौरा (मिर्जापुर)। नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में सोमवार की दोपहर गंगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद कुमार आनंद ने विद्यालय के सभी छात्र – छात्राओ को स्वच्छ गंगा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गंगा मोक्षदायिनी है, गंगा अविरल है , गंगा निर्मल है, गंगा को बचाने के लिए सभी को दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। गंगा नदी में स्नान करने मात्र से मनुष्य के सभी पाप व कष्ट धुल जाते हैं। उन्होंने सभी से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर कालेज के अध्यापकगण नंदलाल दिवाकर, अखिलेश, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, सुनिल विश्वकर्मा, राजकुमार, मुरारी, राम सिंह, जितेंद्र, कृष्ण कुमार , संध्या सिंह, सुमन त्रिपाठी, जया मौर्या, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जय प्रकाश पाण्डेय एवं संचालन अजय पांडेय ने किया।








