
- मीट की अवैध दुकानों को नगर में नहीं लगने दिया जाएगा- डाॅ0 कल्पना बाजपेई
कुरावली/मैनपुरी। नगर पंचायत क्षेत्र सिरसा रोड पर अवैध रुप से लगाई गई मीट की दुकानों को ईओ डाॅ0 कल्पना बाजपेई व नायाव तहसीलदार की संयुक्त कार्रबाई में नगर पंचायत कर्मियों व तहसील कर्मियों व पुलिस बल द्वारा हटवा दिया गया। साथ ही दुकान लगाने वालांे को चेतावनी दी कि आगे से वह अवैध रुप से दुकानें न लगाएं। अन्यथा नगर पंचायत के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगंे। सोमवार की दोपहर नगर पंचायत ईओ डा0 कल्पना बाजपेई नगर पंचायत कर्मियों और नायाव तहसील व इंस्पेक्टर देवेन्द्रनाथ मिश्र व पुलिसवल के साथ नगर के सिरसा मार्ग पर पहुंची जहां पर अबैध रुप से लगाई गई मांस की दुकानों को हटवा दिया।
ईओ डा0 कल्पना बाजपेई ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में वह अवैध कार्य नहीं होने देगीं। मीट की दुकानें लगाने के लिए दुकानदारों को पंजीकरण कराकर लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। लाइसेन्स न लेने तक वह दुकानें अवैध है। बिना पंजीकरण के मीट की दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। दुकान लगाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मुन्नालाल गौतम, लिपिक अदनान उल्लाह खां, सफाई नायक रामदेव, अवधेश, थाने से उपनिरीक्षक लायकराम शर्मा आदि मौजूद रहे।










