
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/स्योहारा।निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर चेयरमैन बने आप नेता शेख फ़ेसल वारसी व समस्त सभासदों की शपथ समारोह आज यहां ठाकुरद्वारा मार्ग पर बेहद खुशनुमा माहौल और भव्य रूप से हुई। तय समय पर एसडीएम नजीबाबाद ने चेयरमैन फ़ेसल वारसी व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईंशपथ लेने के बाद चेयरमैन फ़ैसल वारसी ने कहा कि आज ये शपथ मेरे पद की नही बल्कि शहर की आवाम की खिदमत के लिए है,शहर के विकास के लिए है,उन्होंने आगे कहा कि शहर और यहां की आवाम ने जो मुझे ये खिमदत का मौका दिया है उसको में पूरी शिद्दत से पूरा करूँगा और कोशिश करूंगा कोई शिकायत मुझ से या मेरे काम से किसी को न हो।उन्होंने आवाम से भी पूरा सहयोग और मदद की गुज़ारिश करते हुए कहा कि आप सबके सुझाव और सहयोग से ही सब काम सम्भव हो सकेंगे।इसके अलावा उन्होंने सभी सभासदों से भी सहयोग की अपील की,तो साथ ही इओ एपी पांडे व समस्त पॉलिका स्टाफ से भी सहयोग की अपील की।इस मौके पर जहां भारी भीड़ अपने नए चेयरमैन का हौसला बढ़ाने के लिए मौजद थी तो साथ ही इओ एपी पांडे,जेई सागर,प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, मो.शान, अमित कुमार, के अलावा नए सभासद श्वेत रस्तोगी,हाजी कदीर,वसीम कुरेशी,पूनम राधे,सतेंद्र सैनी,विनोदतोमर,शब्बू ठेकेदार, बेबी.दिलशाद अंसारी,व समस्त सभासद व फ़ेसल हिलाल,जुनैद मलिक,शुएब आलम अंसारी,कामरान, आदि मोजूद रहे।











