फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

फर्जी सीबीआई अधिकारी ने ठग लिए तीन लाख से अधिक रुपये

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त पर आरोप है कि उसने एक साल से डासना की जेल में बंद एक व्यक्ति मुजकिर को छुड़ाने के लिए अपने आप को उसके मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वाहिद से सीबीआई का अधिकारी बताकर करीब तीन लाख 9 हजार 5 सौ रुपये की ठगी की थी । जब उस व्यक्ति पर शक हुआ तो इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने जाल फैला कर फर्जी सीबीआई अधिकारी राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों को ठगने का धंधा काफी दिनों से कर रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया सीबीआई का फर्जी अधिकारी राजकुमार काफी शातिर किस्म का सख्स है। जिसने दर्जनों लोगों को सीबीआई का अधिकारी बनाकर ठगने का धंधा किया है । पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें