फखरपुर पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर नोटिस किया चस्पा

फैज़ान

फखरपुर/बहराइच l थाना फखरपुर  पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश के बाद अपराधियों के घरों पर नोटिस चस्पा की गई उप निरीक्षक दृग्विजय यादव ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध निम्न धाराओं में दर्ज मामले इस प्रकार हैं मुकदमा अपराध संख्या 227/16 धारा147/ 148,149, 323, 325,506114 216 364,365,368, 372,373 ipc मामलें में मस्तराम पाल पुत्र भीखू निवासी बभनन पुरवा मंझारा तौकली थाना बौंडी। व करिया उर्फ दयाराम लोध पुत्र बलेसरनिवासी चुर वालिया नौबस्ता थाना बौंडी जनपद बहराइच।तथा विजय लोध पुत्र राम चन्द्र निवासी रघुनंदन पुर सुहेलवा थाना सदर पुर जनपद सीतापुर बहराइच के घरों पर नोटिस चस्पा कर  माननीय न्यायालय द्वारा एन वी डब्लू व धारा 82 सी आर पी सी के आदेश पर कार्यवाही की गई जो काफी दिनों से फरार चल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...