
–10 से 18 दिसंबर तक बैंकॉक में आयोजित होगी किक प्रतियोगिता
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। कस्बा फलावदा निवासी आदित्य मकोरवाल का चयन भारतीय किक बॉक्सिंग टीम में एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2022 के लिए हुआ है, जो बैंकॉक, थाईलैंड में 10 से 18 दिसंबर को होने जा रही है। इस अवसर पर जिला अधिकारी दीपक मीना ने आदित्य को बधाई दी।
जनपद से आदित्य पहला खिलाड़ी है, जिसका चयन एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आदित्य मकोरवाल, पॉइंट फाइट 57 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड एसोसिएशन आॅफ किक बॉक्सिंग आॅगेर्नाइजेशन व एशियन किक बॉक्सिंग कनफेडरेशन द्वारा किया जा रहा है। इसमें पूरे एशिया महाद्वीप से लगभग 40 से 45 देश प्रतिभाग करेंगे। आदित्य के पिता भी बॉक्सिंग के अच्छे खिलाड़ी रहे है। उनका कहना है, मेरा बेटा एक दिन देश के लिए मेडल लाएगा। आदित्य जब 8 वर्ष का था तब से वह मार्शल आर्ट फील्ड में है और वर्ष 2015 में उसने कोच अरविंद शेरवालिया के पास किक बॉक्सिंग जॉइन किया और वर्ष 2017 में आदित्य ने अपना पहला नेशनल छत्तीसगढ़ में खेला।
6 बार नेशनल खेल चुका है आदित्य
उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग अध्यक्ष अरविंद शेरवालिया ने बताया, आदित्य 6 बार नेशनल खेल चुका है और पदक भी जीते हैं। वर्ष 2021 में चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग कैम्प किया और ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास किया। इसी के साथ दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल में आयोजित इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैम्प भी किया है।














