फरहान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की तारीफ में किया ट्वीट, पढ़े पूरी ख़बर

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध की वजह से पूरी दुनिया का ध्यान इन दोनों देशों पर केंद्रित है। इसे लेकर हर कोई सोशल मीडिया के जरिये अपने विचार व्यक्त कर रहा है। मनोरंजन जगत की हस्तियां भी इससे अछूती नहीं हैं। मशहूर फिल्ममेकर एवं अभिनेता फरहान अख्तर ने भी यूक्रेन और रूस के मध्य चल रहे युद्ध के बीच सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखी है और यूक्रेन के राष्ट्रपति की जमकर तारीफ़ की है।

फरहान अख्तर ने एक कोट ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें यूक्रेनियन राष्ट्रपति अपनी जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे दफ्तरों में उनकी तस्वीर लगाने के बजाय अपने बच्चों की तस्वीर लगाएं और कोई भी फैसला उन बच्चों के भविष्य को देखते हुए लें। फरहान अख्तर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की तारीफ करते हुए लिखा है- वाह, यह आदमी सच में कुछ है। जेलेंस्की ने ये बात 2019 में राष्ट्रपति बनने के बाद अपने उद्घाटन भाषण में कही थी। जेलेंस्की ने कहा था कि प्रेसिडेंट कोई आइकन, आदर्श या पॉर्ट्रेट नहीं होता।

फरहान अख्तर के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि वह जेलेंस्की के इस उद्बोधन से काफी प्रभावित हुए हैं। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स मिली -जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स फरहान के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए यूक्रेन की राष्ट्रपति की तारीफ कर रहे हैं और फरहान के इस ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं, तो कुछ फरहान को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें