जंतर मंतर जाने से रोकने पर भड़के किसान कार्यकर्ता एन एच-34 किया जाम

अधिकारियों के समझाने पर पौन घंटे बाद खुला जाम

सिकंदराबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता रविवार की सुबह जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे सिकंदराबाद गुर्जर चौक पर पुलिस द्वारा रोकने किसान भड़क गए और धरने पर बैठ कर जाम लगा दिया।
दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के समर्थन में जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकट के नेता कार्यकर्ताओं को सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुर्जर चौक रोक दिया गया जिससे कार्यकर्ता भड़क गए और हाईवे 34 पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए धरने की सूचना पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप चौहान कोतवाल राजपाल सिंह तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी किसान आगे जाने नहीं रुक सके और पैदल ही अपने वाहनों को छोड़कर आगे निकल गए इस दौरान हाईवे -34 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई उधर एसपी सिटी द्वारा समझाने के बाद किसानों ने एनएच 34 से जाम को खोल दिया जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। सुरक्षा के तौर पर पुलिस सभी आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग कर रही है तभी आगे जाने दिया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं...