मगरमच्छ के हमले में किसान घायल, ग्रामीणो ने वनविभाग से लगायी सुरक्षा की गुहार

खेत में काम कर रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला

ग्रामीणो ने युवक को उपचार हेतु सीएचसी मोतीपुर में कराया भर्ती

मिहींपुरवा/बहराइच l कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन्य क्षेत्र अंर्तगत गूढ़गांव गांव में नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्प के ठीक सामने अपने खेत में गन्ना छीलने गये एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे घायल कर दिया।


गुरुवार की सुबह दस बजे थाना मोतीपुर अंर्तगत गूढ़ गांव के टेपरा निवासी शहबान पुत्र कल्लू ग्रामीणो संग अपने खेत में लगा गन्ना‌ छील रहा था कि तभी खेत के समीप बहने वाले छपरा ताल नाला से निकले मगरमच्छ ने उस पर हमला कर किसान को घायल कर दिया। युवक के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे अन्य किसानो ने दौड़ कर युवक की जान‌ बचायी किंतु तबतक मगरमच्छ युवक  को बुरी तरह घायल कर चुका था। ग्रामीणो के शोर मचाने व लाठियां पटकने पर मगरमच्छ वापस नाला में  में भाग गया।


ग्रामीणो ने उपरोक्त घटना की जानकारी वन विभाग को दी तथा  युवक को उपचार हेतु सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। गूढ़ निवासी जगतजीत पांडेय समेत कई ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि छपरा नाला में कई दिनो से मगरमच्छ अपना डेरा जमाये हुये है वन विभाग अतिशीध्र जाल लगा कर मगरमच्छ को पकड़ नदी में छोड़े जिससे किसी के साथ दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे।

खबरें और भी हैं...