ट्रैक्टरों पर पॉलिथीन बांध सुरक्षाबल से निपटने को तैयार है किसान

किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर भी भीषण जाम लगा हुआ है। किसानो ने भी शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाबल से निपटने के लिए अपने इंतजाम कर लिए है, वॉटर कैनन से बचने के लिए किसानों ट्रैक्टर पर पॉलीथिन बांधी हुई. हालांकि किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किये जा चुके है. और हाईवे पर बड़ी बड़ी सुरक्षा दीवार खड़ी कर दी गई है.दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बार्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का असर दिख रहा है और इस वजह से भारी जाम लग गया है।

किसान आंदोलन के चलते केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 को शाम तक बंद कर दिया गया है। आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है। पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें