फतेहपुर : उपलब्धियों का बखान कर सवालों के घेरे में फंसे प्रभारी मंत्री

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर फतेहपुर के कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान सरकार के दूसरे कार्यकाल के 01 वर्ष में फतेहपुर की उपलब्धियों का विधानसभावार पुस्तिका का विमोचन कर विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, डीएम श्रुति व एसपी राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। योगी सरकार के कैबिनेट व जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बताया कि आज से योगी सरकार के 1 वर्ष पूरे हुए हैं।

कई बड़े मुद्दों पर जवाब देने के बजाय बैकफुट पर रहे जनप्रतिनिधि

सरकार गांव गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रही है। उसी के चलते 1 वर्ष पहले हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्ण बहुमत मिला था। जनपद फतेहपुर आकांक्षी जिला है जिसके विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष फोकस कर रही है। पानी, सड़क, शिक्षा, बिजली, चिकित्सा, सिंचाई, ओडीओपी, एमएसएमई सेक्टर समेत हर तरफ सरकार विकास कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री के सामने जनपद के कई बड़े मुद्दे पत्रकारो ने उठाये जिन पर अधिकारी भी निरुत्तर हो गए। इस दौरान प्रमुख रूप से 8 किमी टूटी सड़क होने के बावजूद अवैध तरीके से चल रहे जिंदपुर टोलप्लाज़ा का मुद्दा उठा। सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब रोड नहीं बनी तो टोल में हो रही वसूली अवैध है, उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल टोल प्लाजा पर हो रही वसूली को बन्द कराने का आदेश दिया।

साथ ही पुलिस कप्तान को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के कथित टेंडर के नाम पर हो रही सड़को पर अवैध वसूली पर भी किसी भी नेता व अधिकारी के पास जवाब नही था। प्रभारी मंत्री राकेश सचान व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि पड़ाव अड्डा के नाम का टेंडर हुआ है लेकिन वह इस बात का जवाब नही दे पाए कि अगर टेंडर नियमानुसार है तो मुख्यमंत्री ने अवैध वसूली पर नाराजगी जताकर कार्रवाई के लिए क्यों कहा।

मुख्यमंत्री की नाराजगी व मुख्य सचिव के पत्र पर उन्होंने कहा जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। क्रय केंद्रों में हुए भारी भ्रष्टाचार व करोड़ो के बंदरबांट के मामले में सवाल के जवाब पर प्रभारी मंत्री बोले डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव की जांच कराई जाएगी। केंद्र प्रभारी समेत सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के अंदर वीआइपी रोड़ व जेल रोड़ पर स्थित एक बड़े बाग का सौदा हो जाने व हजारों पेड़ो में से प्रत्येक दिन दस से पंद्रह पेड़ो को चोरी से काटने के मामले को भी प्रभारी मंत्री ने गम्भीरता से लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही।

राहुल गांधी पर बोले प्रभारी मंत्री

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के सवाल पर कहा कि यह फैसला न्यायपालिका का है उन्होंने जो जाति सूचक टिप्पणी की थी उसमे न्यायालय में दो साल से मामला चल रहा था जिसका फैसला न्यायालय ने सुनाया है अभी न्यायालय ने बीजेपी के सदस्य को सजा सुनाई थी उनकी भी सदस्यता चली गई इसके साथ साथ कई माननीय लोगों की सदस्यता चली गई यह मामला न्यायालय का है न्यायालय ने सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी सदस्यता चली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें