फतेहपुर : नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ पर 94 वाहनों पर हुई कार्रवाई, 250 वाहनों की जांच

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती के निर्देश पर टास्क फोर्स ने जिले की सड़कों में अभियान चलाकर ढाई सौ वाहनो की जांच की जिसमें दो ओवरलोड वाहनोपर जुर्माना लगाया गया जबकि 94 खनिज लदे वाहन जिनमे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी थी या नम्बर मिटा दिए गए थे उनका नम्बर प्लेट का जुर्माना लगाया गया वहीं 30 वाहनो में माईन टैग लगवाया गया।

19 अक्टूबर को टॉस्क फोर्स ने रात भर ओवरलोड, अवैध परिवहन, नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ के खिलाफ अभियान चलाया। जिलाधिकारी के निर्देेेश पर जिले की तीनो तहसील क्षेत्रों में तीन टीमें बनाई, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल कुमार, खान अधिकारी राज रंजन, एआरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत व नायब तहसीलदार सदर विजयशंकर तिवारी शामिल रहे।

टीमों ने जिले के तीन प्रमुख मार्गो ललौली बांदा रोड, नऊआ बाग मार्ग, गाजीपुर रोड एवं चौडगरा रोड में उप खनिजों का परिवहन कर रहे वाहनो की सघन जांच की। इस दौरान 94 वाहनों की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ मिलने पर व बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फर्राटा भर रहे वाहनों को 5 हजार व दोबारा पकड़े गए वाहनो पर 10 हजार का जुर्माना लगाया। दो ओवरलोड वाहनों के खिलाफ

खनिज व एआरटीओ ने लगभग एक एक लाख का जुर्माना लगाया। टीमो ने वाहन चालकों व स्वामियों को सख्त निर्देशित किया गया कि अगर वाहनो के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते दोबारा पाया गया तो सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टीमों की सघन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस बाबत खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बिना माईन टैग लगाए उपखनिज का परिवहन कर रहे 30 वाहनो पर माईन टैग लगवाये गए। दो ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है।

एआरटीओ लक्ष्मी कांत ने बताया कि 94 वाहनों के नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ पाई गई थी, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न लगे होने पर सभी वाहनों पर 5 व 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें