फतेहपुर : ठिकाना बदलकर कस्बे में बेखौफ सज रही अवैध मौरंग मंडी

  • दैनिक भास्कर के अभियान पर हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
  • पुनः पुलिस की मिलीभगत से शुरू हुआ संचालन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में लगने वाली अवैध मोरंग मंडी वर्षो से सजती आयी है जिसमें रोक लगाने में पुलिस प्रसाशन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।

 मालूम हो अमौली कस्बे में मौरंग से लदे ओवर लोड ट्रैक्टर हमीरपुर से आकर फतेहपुर सीमा पार कर अमौली कस्बे में प्रवेश करते है जहाँ हमीरपुर के खनन माफिया, अमौली कस्बे के दलालों से सेटिंग कर अधिकारियों की लोकेशन लेकर स्थान बदल बदल कर मंडी सजवाते है।

लगभग एक माह पूर्व दैनिक भास्कर अख़बार में लगातार खबर प्रकाशित होने पर क्षेत्रीय पुलिस ने अवैध मंडी पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने नंदिनी गेस्ट हाउस के पास से मौरंग लदे ओवरलोड सात ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज किया था जिसके बाद अवैध मोरंग मंडी संचालको में हड़कम्प मच गया था और मंडी संचालन बंद हो गया था।

कुछ दिन बंद रहने के बाद मोरंग माफियाओ व मंडी संचालको ने विभागीय अधिकारियों व पुलिस की सांठ गांठ से अवैध मोरंग मंडी का संचालन कस्बे के देवचली बम्बा मोड़ के पास फिर से शुरू कर दिया जिसका सिलसिला अनवरत जारी है। इस सम्बंध में बिंदकी एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि टीम भेजकर जांचकर कार्रवाई की जाएगी। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें