फ़तेहपुर : शिक्षा विभाग के बाबू को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खुलना तब शुरू हो गई जब जिले के शिक्षा विभाग के एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम रिश्वत लेने के मामले में उठाकर कोतवाली ले गई। बाबू ने एरियर पास कराने के नाम पर एक शिक्षक से 14000 की डिमांड की थी जो 12000 की रिश्वत लेते हुए हुए मौके से धरा गया। आरोपी बाबू को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

एरियर के नाम पर शिक्षक से मांगी थी रिश्वत, एक वर्ष से परेशान था शिक्षक

आपको बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव निवासी शिक्षक देवेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार हथगाम ब्लाक के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जिनका ₹268000 एरियर विभाग में फंसा हुआ था जिसको पास कराने के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव शिक्षक को लगातार एक वर्ष से कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था। जितेंद्र श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय मदन किशोर श्रीवास्तव निवासी पांडेपुर थाना जाफरगंज का रहने वाला है जो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत है, रिश्वत न मिलने की वजह से वह लगातार शिक्षक को कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था।

लिखित शिकायत पर एंटी करप्शन ने की कार्रवाई

ऊब चुके शिक्षक ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन में की जिस पर एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद वरिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन की टीम कोतवाली ले गई जहां उसके खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करवाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस भ्रष्ट लिपिक को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। शिक्षा विभाग के भ्रष्ट बाबू को गिरफ्तार करने में एंटी करप्शन की टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी राकेश सिंह, जटाशंकर, अरविंद यादव, डीपी मिश्रा, राजेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें