फतेहपुर : वीडियो शूट करने में बिगड़ा संतुलन, नदी में गिरकर किशोर की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

किशनपुर, फतेहपुर । किशनपुर कस्बे के रहने वाले रामराज का 16 वर्षीय पुत्र अंकित रविवार की देर शाम यमुना किनारे बने पक्के पुल पर दोस्त के साथ टहलने गया था जहां वह साइकिल स्टैंड में खड़ी कर मोबाइल से वीडियो सूट कर रहा था। उसी दौरान उसके शरीर का संतुलन बिगड़ गया और वह यमुना नदी से नीचे गिर गया। साथ में मौजूद दोस्त ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। दोस्त की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए।

कुछ देर बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही बांदा पुलिस व किशनपुर ने तलाश शुरू की। रविवार की देर रात तक पुलिस ने युवक की तलाश के लिए स्थानीय मछुआरों की मदद स ऑपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे चले ऑपरेशन में पुलिस को सफलता नहीं मिली और रात में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई।

सोमवार की सुबह एक बार फिर पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय मछुआरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की जिसमें दोपहर करीब 12 बजे के आस पास करीब 17 घंटे के बाद आखिरकार एसडीआरएफ व स्थानीय मछुआरों ने यमुना में डूबे युवक का शव खोज निकाला। युवक का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें