फ़तेहपुर : युवा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए घर-घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । मतदाता सूची से अछूते वयस्क मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कर शासन की शत प्रतिशत मतदान की मंशानुसार जिले में भाजपा द्वारा चलाए जा वोटर चेतना अभियान के तहत आगामी 4 व 5 नवम्बर को आयोजित बूथ दिवस को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने की। बैठक में आयोजित होने वाले मतदाता बूथ दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिलाध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर वोटर चेतना अभियान चलाया जा रहा है। जिसका आयोजन जिले में चार व पांच नवम्बर को मतदाता बूथ दिवस के रूप में होना है। जिसमे निर्वाचन विभाग के बीएलओ व पार्टी के बीएलओ की सहभागिता सुनिश्चित की गई है जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रत्येक मतदान केंद्र में बूथवार सौंपी गई है। जिन्हें शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाकर घर घर जाकर लोगो को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक करते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा युवतियों को मतदाता बनाने के लिए फार्म 6 भरने में सहयोग प्रदान करेंगे।

अभियान की मॉनिटरिंग जिला कार्यालय से मॉनिटरिंग टीम द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर महामंत्री पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी, जिला प्रवक्ता धनन्जय द्विवेदी, डा० शिव प्रसाद त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सचान, मनोज मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, आशीष तिवारी, संजय गुप्ता, ज्योति प्रवीण, वंदना द्विवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, सुनिधि तिवारी, अमित शिवहरे, विनोद सिंह चंदेल, अभिषेक शुक्ला, पंकज राजपूत, सिद्धार्थ दीक्षित, रणवीर द्विवेदी, अखिलेश कुमार, राहुल वर्मा, अमित शुक्ला, अवनीश मौर्य, नईम खान, अतुल त्रिवेदी, रोहित तोमर, रिंकू पुरी, विवेक श्रीवास्तव, पवन साहू, विक्रम सिंह, बच्चा तिवारी समेत आधा सैकड़ा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें