फ़तेहपुर : बीएसए ने खेल के मैदान का किया लोकार्पण

भास्कर ब्यूरो

अमौली, फ़तेहपुर । विकास खण्ड अमौली के कम्पोजिट विद्यालय चांदपुर में स्मार्ट क्लासरूम व सुसज्जित क्रीडा प्रांगण के भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा व खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

ग्राम प्रधान ने विद्यालय की बाउंड्री बनवाने व स्मार्ट टीवी लगवाने का किया वादा

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अरुण तिवारी व संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। तिरहार क्षेत्र में यमुना और नोन नदी के तटवर्ती गांव चांदपुर मे खुशियों का माहौल था। क्योंकि कम्पोजिट विद्यालय चाँदपुर में स्मार्ट क्लासरूम व बच्चों तथा युवाओं के लिए पालीवाल हैंडबॉल बैडमिंटन जैसे कोर्ट से सुसज्जित खेल के मैदान का लोकार्पण किया गया।

इसके पूर्व विकासखंड अमौली के सेवानिवृत्त शिक्षकों श्रीकांत वर्मा, शकुंतला देवी, सुमित्रा ओमर को माल्यार्पण कर, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को ससमय विद्यालय में भेजने की अपील की और कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण बच्चों का जुड़ाव विद्यालय से कम जरूर हुआ था किन्तु जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रार्थना पंचांग टू बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का काम कर रहा है उन्होंने अध्यापकों से कर्तव्य पथ पर चलने को कहा।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कुछ ही समय में परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता पब्लिक स्कूलों से ज्यादा अच्छी होगी और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। वही खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए नामांकन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को मेहनत करने की नसीहत दी।

कार्यक्रम को ग्राम प्रधान शिव शंकर सिंह तोमर ने भी संबोधित किया और विद्यालय परिवार को एक स्मार्ट टीवी देने व विद्यालय की बाउंड्री बनवाने की घोषणा की। संचालक शिक्षक उमेश कुमार ने सभी अतिथियों व अभिवावकों का उपस्थिति हेतु आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय, एसआरजी राधेश्याम दीक्षित, राजेन्द्र प्रसाद,अनूप शुक्ला,अश्वनी साहू, शैलेंद्र सचान, डॉ प्रशांत पांडेय, आशीष त्रिवेदी, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, ज्ञानेश त्रिपाठी, निर्मल पाल,सतीश तिवारी, मनीष दीक्षित प्रदीप त्रिवेदी, अनिल, राम शंकर सिंह तोमर अनिल यादव राघवेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, सागर सिंह, रागिनी सहित सैकड़ों ग्रामीण अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें