फतेहपुर : नवनिर्मित नगर पंचायत में प्रारंभ हुआ सफाई कार्य

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू कस्बे में नगर पंचायत के कार्यों की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है। कस्बे के गांधी नगर, रामनगर, लक्ष्मी बाई नगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में सफाई कर्मियों द्वारा सुबह- सुबह झाडू लगाकर सफाई किया गया जिसे देखकर नगरवासियों ने लगभग 6 महीने से घोषित नगर पंचायत में पहली बार शहरी व्यवस्था देखकर सराहा है। लोगों ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई करके कचरा रोड़ किनारे लगाकर चले गए जिससे वह हवा में उड़कर पुनः फैलने लगता है। इसकी स्थानीय लोगों ने आलोचना भी किया। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि कचरे उठाने वाली गाड़ी अगर लगी हो तो समस्या से निजात मिले।

कस्बे के ही बच्चा महाराज, महेंद्र अग्रहरी, अजमत अली, जुगनू, दिनेश चंद, सद्दाम, दिलीप चंद, कल्लू मिश्रा इत्यादि तमाम कस्बा वासियों व प्रबुद्ध लोगों का कहना रहा कि ईओ को अन्य नगर पंचायतों की भांति रोस्टर बना करके सफाई का कार्य कराना चाहिए क्योंकि कस्बे के अंदर पुरानी बाजार व उससे संलग्न मोहल्लो में अभी एक भी दिन सफाई कार्य नहीं हुआ है। नालिया बजबजा रही हैं तथा सड़के कूड़े करकट से पटी पड़ी हैं व जगह-जगह गंदगी/कूड़ा करकट का ढेर लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें