फतेहपुर : भ्रष्टाचार उजागर, सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर सरकार से ही ले लिया मुआवजा

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

चौडगरा, फतेहपुर । तहसील बिन्दकी के अन्तर्गत नेशनल हाईवे स्थित औंग कस्बे में प्रयागराज से कानपुर की ओर जाने पर बाईं दिशा में चौराहे का एक सैकड़ो वर्ष पुराना पक्का कुआं, हाईवे की अनदेखी तथा चारों तरफ से हुए अतिक्रमण ने बर्बाद कर के रख दिया है। 

एक तरह सरकार कुओं के संरक्षण में पैसा खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों ने इस विशाल कुएं को लगभग समाप्त कर दिया है। बुजुर्ग बताते हैं कि यह कुआं एक सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है इस कुएं के पास ही एक सरायं बनी थी जिस पर कब्जा हो चुका है और इसी सरकारी जमीन का मुआवजा हाईवे तथा बिन्दकी तहसील ने अतिक्रमणकारियों को दे दिया। इससे बड़ा भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है कि सरकारी जमीन को अवैध कब्जाधारियों ने बेचकर मुआवजा ले लिया। दर्जनों शिकायत के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकला।

25 वर्ष पहले इसी कुएं से पूरे गांव की प्यास बुझती थी। प्यासे राहगीरों के लिए यह कुआं उस समय वरदान हुआ करता था। आज उसी को चारों तरफ से अतिक्रमणकारियों ने घेर कर कब्जा कर लिया है तथा कुएं मे कूड़ा करकट डालकर उसका अस्तित्व मिटा दिया है।

– गांधी की प्रतिमा व उनके चबूतरे को भी नहीं मिली जगह

बताते हैं कि आजादी के बाद महात्मा गांधी इसी रोड से गुजर रहे थे तभी कस्बे के चौराहे में खाली पड़ी जगह में बैठकर उन्होंने विश्राम किया था, हाईवे निर्माण के पहले तक यहां पर एक बड़ा चबूतरा था उसमें गांधी जी की प्रतिमा हुआ करती थी क्षेत्र के लोग इसे गांधी चबूतरा के नाम से जानते हैं। जो हाईवे निर्माण के दौरान हटा दिया गया।

Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें