फ़तेहपुर : नामांकन के लिए घर-घर चला दस्तक अभियान

भास्कर ब्यूरो

देवमई/फ़तेहपुर । प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में नामांकन हेतु घर-घर दस्तक दी जा रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु घर-घर जाकर नामांकन कराने की शुरुआत हुई है साथ ही जिन बालिकाओ की शिक्षा बीच मे कुछ कारणवश छूट गई थी उनसे बात करके अभिभावको को दाखिले के लिए समझाया गया। मिशन शक्ति के नए चरण की शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए अप्रैल माह में सभी बालिकाओं क़ा शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराना है।

बालिका शिक्षा पर दिया जा रहा जोर

प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने नामांकन में वृद्धि हेतु बस्ती के गांवों में जाकर घर घर दस्तक दी। स्कूल में बच्चों का नया नामांकन शुरू हो गया। इसके प्रचार प्रसार हेतु गांव पर अभिभावकों और छात्रों के घर घर शिक्षकों के साथ जाकर नए नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को परिषदीय विद्यालय में मिलने वाली निःशुल्क सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साफ सफाई, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के पालन हेतु लोगों को प्रेरित भी किया गया।

यह संपर्क अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन करना है। 30 अप्रैल तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान में सर्वाधिक बच्चों का नामांकन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आगामी समय में सम्मानित किया जाएगा।

यह अभियान राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और परिषदीय विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक घर.घर जाकर अभिभावकों को अपने पाल्यों का स्कूल में प्रवेश दिलाने और प्रतिदिन स्कूल भेजने को प्रेरित करेंगे।

विद्यालय के बच्चों व पावर ग्रुप ने विद्यालय की शिक्षिकाओं के इस कार्य में सहयोग तो किया ही साथ ही ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह व प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने भी इस दस्तक अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें