फतेहपुर : विद्युत विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, जब्त हुए संदिग्ध विद्युत मीटर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर जिले में बकाया बिलों की वसूली, विद्युत चोरी जैसे मामलों को रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने ज्वालागंज, मसवानी, पीरनपुर, शांतीनगर व बेरूईहार में अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा के नेतृत्व व टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह की देखरेख में टीम ने कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम को बेरूईहार में मो. हसन, मो. आमिर और राजदा खातून के विद्युत मीटर संदिग्ध मिले। इन मीटरों को उतारकर नए मीटर लगवाए गए। उतारे गए मीटरों को शोध के लिए डिविजनल शोधशाला भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जाएगी।

वहीं मामले पर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी टीम ने ज्वालागंज, पीरनपुर और मसवानी मुहल्ले में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान बिजली बिल के बकायेदारों को समय से बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई। उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि समय से विद्युत बकाया की धनराशि जमा करने पर विभाग और भी बेहतर सुविधा दे पाएगा। उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा पंचम तथा टीम धीरेंद्र सिंह के अलावा अवर अभियंता मंगल सिंह बेरुइहार, अवर अभियंता अमर बहादुर यादव शांतीनगर, अनिल गुप्ता, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह और शिवकरण सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें