फतेहपुर : साढ़े छह बीघा तालाबी रकबे से खाली कराया गया अतिक्रमण

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । बुल्डोजर बाबा के सख्त रवैये को देखते हुए समाधान दिवसों में राजस्व विभाग से संबंधित लंबित पड़ी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रशासन द्वारा अवैध तालाबी रकबे के अतिक्रमण को हटवाया गया, जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा। 

रविवार को नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी में स्थित सिद्धपीठ मां ज्वालाजी देवी मंदिर के सामने स्थित एक तालाब की पैमाइश करने कानूनगो सत्यजीत मिश्रा, लेखपाल भान सिंह तथा रणवीर सिंह आदि पहुंचे। राजस्व विभाग द्वारा काफी देर तक पैमाइश करने के उपरांत साढ़े छह बीघा तालाब के रकबे में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी व डंपर के माध्यम से खाली कराने का काम किया।

मामले को लेकर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार जहां पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा रखा हुआ है उसकी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार सभी अवैध कब्जेदारों से कब्जे को मुक्त करवाया जाएगा। इस दौरान बड़ी कार्यवाही को देखते हुए  अतिक्रमण करने वालों में अफरा -तफरी का माहौल व्याप्त रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें