फतेहपुर : बिजली के करेंट की चपेट में आकर किसान की मौत

फाइल फोटो

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के कोंडरपुर मजरे बरई बुजुर्ग में गेंहू के खेत में पानी लगाने गए युवक की रास्ते में विद्युत करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने जेई और एसडीओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के कोंडर पुर मजरे बरई बुजुर्ग निवासी मजदूर रामजीत लोधी का बड़ा बेटा सूरज सिंह सोमवार की सुबह लगभग सात बजे गेंहू के खेत में पानी लगाने जा था तभी रास्ते में मवेशी निकल रहे थे।जिनसे बचने के लिए युवक रास्ते में एक किनारे खड़ा हो गया था तभी बगल में ही लगे बिजली के स्टे रॉड में विद्युत करेंट दौड़ रहा था जिसमें युवक का पैर छू गया। विद्युत करेंट की चपेट में आने से पीड़ित बुरी तरह झुलस गया।

वहीं जिसको परिजनों ने आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। दिवंगत मजदूरी कर परिवार चलाता था। परिजनों ने जेई और एसडीओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दिवंगत के पिता रामजीत लोधी ने बताया कि पुलिस को शिकायती पत्र देकर जेई एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।दिवंगत की पत्नी शकुंतला देवी, मां गुड़िया देवी,बबेटी जानवी, पंछी देवी व बेटा अभय सिंह भाई नीरज का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें