फतेहपुर : मिर्ची मंडी हटाने के विरोध में सड़क पर उतरे किसान और व्यापारी- मंडी सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाने के अंतर्गत मदरी गांव में 40 वर्षो से लग रही मिर्ची मंडी को हटाने के लिए मंडी सचिव आशीष यादव ने नोटिस जारी की थी। जिसका विरोध जताते हुए व्यापारियों ने मंडी सचिव पर गंभीर आरोप लगाये है।

बता दे कि मदरी गांव में मिर्च बेचने के लिए क्षेत्र से सैकड़ो किसान आते है। इधर दो चार दिनों में मिर्च मंडी में व्यापारी परेशान है। किसान और व्यापारियों ने बताया कि मंडी सचिव आशीष यादव दो परसेंटे कमीशन मांग रहे हैं न देने पर मंडी का स्थान बदलने के लिए लगातार नोटिस दी जा रही है। आक्रोशित किसानों और व्यापारियों ने गुरुवार को सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। पुलिस के समझाने के बाद व्यापारियों ने किसानो का माल खरीदना शुरू किया।

दूसरे दिन सचिव ने व्यापारियों को गेट पास देने से मना कर दिया जिससे गुस्साए व्यापारी आंदोलित हैं। व्यापरियों और स्थानीय किसानो ने क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र पटेल को अवगत कराया कि मदरी में मिर्ची मंडी लगभग 40 वर्षों से निरंतर लग रही है। किसानों व व्यापारियों को यहां कि मंडी से कोई आपत्ति नहीं है फिर भी  मंडी सचिव आशीष कुमार यादव मंडी को अमौली ले जाने पर तुले हैं।

इस बावत मंडी सचिव आशीष यादव ने बताया कि मंडी लगने का स्थान अमौली ही है जिस कारण मिर्ची मंडी के व्यापारियों को लगातार नोटिस भेजी गयी है।40 वर्षो से लगातार लग रही मिर्ची मंडी के प्रश्न का कोई सही जवाब न देकर सचिव ने बताया कि इसके पहले जिन सचिव की तैनाती थी वही बता सकते हैं हमारी तैनाती को एक वर्ष हुआ है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें