फतेहपुर : गरजा प्रशासन का बुलडोज़र, ज़मींदोज हुए 27 मकान, 13 बीघे का हटवाया सम्पूर्ण अतिक्रमण

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर। भूमाफियाओं के खिलाफ़ दैनिक भास्कर की मुहिम रंग ला रही है। भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर प्रशासन ने गाजीपुर कस्बे की सिमौर रोड़ पर स्थित शमशान की भूमि से अवैध कब्जे को 19 सितम्बर को हटाया था और उस पर बने 27 मकानों को नोटिस जारीकर खाली करने को निर्देशित किया था। सोमवार को सभी 27 मकानो को टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया जो मरघट की जमीन पर बने थे।

बता दें कि 12 सितम्बर को दैनिक भास्कर अखबार में “13 बीघे शमशान की भूमि पर दबंगो का अवैध कब्जा” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी जिसको संज्ञान में लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी ने 

एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को मरघट की भूमि से अवैध कब्जा ढहाने के लिए निर्देशित किया था। 19 सितम्बर को नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मरघट की भूमि पर खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करवा दिया। इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से तीन मकानों को ध्वस्त करा दिया। अन्य 27 

अतिक्रमणकारियों को तहसीलदार कोर्ट से नोटिस जारी हुई जिसमें समय दिया गया कि अतिक्रमण कारी स्वतः अपना अवैध निर्माण हटा लें। लेकिन अतिक्रमण कारियों ने न्यायालय के निर्देश को भी दरकिनार कर दिया जिसके बाद 15 अक्टूबर दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी व सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 27 अवैध मकानो को पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया गया। जमीन को खाली कराकर भूमि प्रबन्धक समिति प्रधान गाजीपुर के सुपुर्द किया गया।

– लगभग 20 वर्ष से किये थे कब्जा, बना ली थी बड़ी बड़ी इमारते

बहुआ ब्लाक के गाजीपुर कस्बे में सेमौर मार्ग स्थित शमशानभूमि पर दबंगो ने लगभग दो दशक पूर्व कब्जा कर लिया था। सरकारी दस्तावेजों में दर्ज गाटा संख्या 1891,92,93,94,95,96,97,98,99 के अभिलेखों में करीब तेरह (13) बीघा भूमि बतौर शमशान दर्ज है।

उक्त जमीन पर हसमत पुत्र अल्लाह मेहरबान, बड़कू पुत्र निजामुद्दीन, साबिर पुत्र दानेदार, शाहिद उर्फ दानेदार पुत्र नसीब खान, रज्जब पुत्र गुलाम रसूल, घसीटे पुत्र मुस्लिम, सजर पुत्र गामा, चांदी पुत्र गामा, वसीम पुत्र गामा, जिबरीन पुत्रर गुलाम रसूल, ताहिर पुत्र दानेदार, रईस पुत्र गुलाम रसूल, अमीन पुत्र गुलाम रसूल, इकरार पुत्र इस्लाम खान, अबरार पुत्र इस्लाम खान, अतीक पुत्र मुस्लिम, अशरफ पुत्र रईस, इदरीश पुत्र चुन्ना, बबलू पुत्र रफीक, कासिम पुत्र हनीफ, कलीम पुत्र धाधू, सफीक पुत्र हबीब, बबलूू पुत्र धाधू, अकील पुत्र वकील, रज्जाक पुत्र मुस्लिम, चांद पुत्र गामा, नौशाद पुत्र सत्तार, गरीब पुत्र छेददी मास्टर, युसूफ पुत्र याकूब केे द्वारा स्थाई व अस्थाई रूप से कब्जा कर निवास किया जा रहा था।

इस बाबत एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि मरघट की भूमि से अवैध कब्जे को हटाया गया है भूमि पूरी तरह से खाली करा दी गई है। भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें