फतेहपुर : गुंडई के दम पर हो रही जिला पंचायत की अवैध वसूली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सीएम के आदेश को ठेंगा दिखाकर गुंडई के दम पर जिला पंचायत की अवैध वसूली जिले के खनिज क्षेत्रो में खुलेआम हो रही है। ललौली थाना क्षेत्र के उरौली व असोथर थाना क्षेत्र के राम नगर कौहन मोरंग खंड एवं किशनपुर थाना में संचालित गुरुवल व गाजीपुर मोरम खदान में जिला पंचायत का बैरियर लगा अवैध तरीके से लाठी व डंडों के दम पर वाहन चालकों से 400 से लगाकर 500 तक की वसूली की जा रही है।

नियमों को ताक में रखकर दिन भर होता सड़कों पर खुला खेल

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध तरीके से हो रही वसूली पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की सांठगांठ के चलते या फिर यह कहें कि विभागीय छूट के चलते मोरम खदानों में जिला पंचायत की अवैध तरीके से लाठी व डंडों के दम पर वसूली जारी है। अवैध वसूली पर कोई भी जिम्मेदार कार्यवाही करने से कतरा रहा है नतीजा यह है कि जिला पंचायत के नाम पर अवैध तरीके से वसूली करने वाले गुंडे लाठी-डंडों के दम पर चालकों से मारपीट कर जबरन रुपए छीन रहे हैं जिससे चालकों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है। इस बाबत एसडीएम सदर अवधेश निगम ने कहा कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें