फतेहपुर : डंडे के बल पर जिला पंचायत की अवैध वसूली अनवरत जारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । पड़ाव अड्डा के नाम पर जिला पंचायत की चुंगी वसूली इन दिनों खनिज की सड़को पर धड़ल्ले से चल रही है। बदस्तूर हो रही वसूली से स्थानीय पुलिस तो अनभिज्ञता जता ही रही है जिला प्रशासन भी सूचना होने के बाद भी मौन व्रत धारण किए हुए है जबकि जिला पंचायत की होने वाली वसूली सरासर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के खिलाफ है। मुख्य सचिव स्तर के आदेश के बाद भी अवैध वसूली में विराम नहीं लग पा रहा है। दरअसल वर्तमान में जनपद में पांच मोरंग खंडों से मोरंग निकासी चालू है। मोरंग खण्डों से भारी मात्रा में मोरंग निकाली जा रही है। गुरवल व ओती आदि लगभग सभी खदानों में धर्मकांटे शोपीस बने हुए हैं खदानों से मोरंग की जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है। इन्हीं वाहनों से जिला पंचायत की वसूली को भी अंजाम दिया जाता है। जबकि सरकार के शासनादेश का यह सख्त उल्लंघन है। खनिज क्षेत्रो में पुलिस की मिलीभगत से इस गुंडा टैक्स की वसूली को अंजाम दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर भारी जिले के अधिकारी

पूर्व के वर्षों में खदाने बंद होने के बाद भी हाइवे से जिला पंचायत की यह वसूली अनवरत जारी रही। इस अवैध वसूली की खबरे दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने वसूली को तो बंद करवा दिया। परंतु लगातार हुई इस अवैध वसूली की ना तो आज तक रिकवरी हो पाई और ना ही जिला पंचायत के कथित ठेकेदार को प्रशासन द्वारा कोई नोटिस जारी की गई। जब कि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि जिन जनपदों में अवैध वसूली हो रही है वहां के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करें। जिस पर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम व एसपी को आदेशित किया कि जिन क्षेत्रों में जिला पंचायत या नगर निकाय के नाम पर सड़कों में वसूली हो रही है ।

वहां के अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। इतना सब होने के बाद भी घोर अंधेर है कि जिला प्रशासन ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नही की। हालांकि बुधवार को भास्कर डिजिटल की खबर का संज्ञान लेकर खागा क्षेत्र की गुरवल खदान के रास्ते मे लगी जिला पंचायत की चुंगी का अधिकारियों ने निरीक्षण किया मगर फ़ोटो खिंचवाकर बिना कार्रवाई किये अधिकारी बैरंग लौट गए।

सूरज पटेल सीडीओ

जिला पंचायत के नाम पर अगर गलत तरीके से वसूली की जा रही है तो उसकी जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें