फतेहपुर : ट्रक में तिरपाल डालने के लिए चढ़ा था खलासी, हाईटेंशन में चिपककर दर्दनाक मौत

भास्कर न्यूज
किशनपुर/फतेहपुर ।
किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में गुरुवार को बालू लेने गए ट्रक के खलासी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि कुशीनगर जनपद के हाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिंडरा गांव निवासी रत्नेश विश्वकर्मा पुत्र गणेश विश्वकर्मा बुधवार की देर शाम किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में बालू लेने आया था जहां से वह गुरुवार को बालू लेकर वापस जा रहा था कि उसी दौरान ट्रक के ऊपर तिरपाल लगाने के प्रयास में वह हाईटेंशन लाइट के चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक रत्नेश विश्वकर्मा किसी दूसरे ट्रक का कंडक्टर है गुरुवार को देर शाम वह अपने ट्रक के पास था उसी दौरान एक दूसरे ट्रक का चालक उसे बुलाकर ट्रक के ऊपर लदी मोरम पर तिरपाल लगाने के लिए ले गया जिसके बाद वह ट्रक में चढ़कर ऊपर तिरपाल लगाने लगा। इसी दौरान अंधेरा होने की वजह से वह ऊपर से गुजरी हुई हाईटेंशन लाइट की तार को नहीं देख पाया और जैसे ही वह ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल लगाने लगा वैसे ही वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी अचानक से मौत हो गई।

मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वह भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। घंटों के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मृतक रत्नेश को बाहर निकाला गया जिसके बाद मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई वहीं पुलिस ने मृतक रत्नेश विश्वकर्मा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर किशनपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें