फतेहपुर : धीमी गति से हो रहा पुल का कार्य, राहगीरों की बढ़ी समस्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर से दांदो को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पक्के पुल का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन मिट्टी पुराई का कार्य अभी भी जारी है जिसका मुद्दा निरंतर सोशल मीडिया में छाया हुआ है। पुल पर आवागमन पर रोक लगाए जाने के बाद मामला और भी गरमा गया है तो वही महावतपुर असहट मार्ग पर बन रहे पुल का कार्य संस्था द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है। पक्के पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मिट्टी पुराई का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है ।

आवागमन भी सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। पुल के दोनों तरफ गड्ढे खोदकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया जिससे राहगीरों की समस्या और बढ़ गई और वहां से बाइक लेकर भी निकलना जान जोखिम डालने के बराबर हो गया है। वहीं महावतपुर असहट मार्ग में एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कार्यदाई संस्था द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिसके चलते अभी भी पुल चालू होने की उम्मीद नहीं है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने एक दिन पूर्व ही जल्द से जल्द पुल का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते मंगलवार को ठेकेदार के द्वारा सर्वेयर टीम को बुलाकर सर्वे कराया गया।

बताया गया कि बजट के अभाव की वजह से पुल निर्माण कार्य में रुकावटें पैदा हो रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मार्च के अंत तक पुल का निर्माण कार्य पूरी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके भी कार्यदाई संस्था के द्वारा कछुए की रफ्तार से कार्य कराया जा रहा है। मामले को लेकर अधिशासी अभियंता एके सील ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य में निरंतर तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द से जल्द पुल का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें