फतेहपुर : गाजे बाजे के बीच निकाली गई भगवान गणेश की शोभायात्रा

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद, फतेहपुर । नवयुवक जनजागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 17वें श्री गणेश महोत्सव के लिए गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति गाजे बाजे के साथ नगर में पधारी, भक्तों ने जयकारों के साथ मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया।

कस्बे के रामजानकी धाम राम तलाई मंदिर में नवयुवक जन जागरण मंच द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव रविवार से प्रारंभ हो गया। शाम लगभग 5 बजे प्रथम पूजनीय भगवान गजानन की भव्य मूर्ति नगर में पधारी जिसका गाजे बाजे के साथ भक्तों ने नगर भ्रमण कराया। जगह-जगह गणपति की मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर कस्बे वासियों ने जयकारा लगाये।

मूर्ति भ्रमण यात्रा राम तलाई मंदिर से प्रारंभ होकर थाना मोड़, चौक, बाकरगंज लालूगंज,मंडी समिति पोजेपुर बस स्टॉप अंबेडकर नगर होती हुई पुनः राम तलाई मंदिर पहुंची जहां सोमवार को मंत्रोचारण के बीच विद्वान आचार्यो द्वारा मूर्ति की स्थापना करवाई जाएगी। प्रमुख रूप से मुकेश ओमर, राजा अग्निहोत्री, पप्पू शुक्ला, दीपू ओमर, शुभम ओमर, सर्वेश, अंशू सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें