फ़तेहपुर : गणेश विसर्जन के दौरान हुए बवाल में डेढ़ दर्जन से अधिक नामजद

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

खागा, फ़तेहपुर। गुरुवार के दिन किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के पूर्व प्रतिमा के नगर भृमण जुलूस कार्यक्रम के दौरान अनर्गल कमेंटबाजी को लेकर दो गुटों के बीच उपजे विवाद के मामले में पुलिस ने हल्का इंचार्ज अखिलेश कुमार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर शुक्रवार को लगभग दो दर्जन आरोपितों जिनमे अतुल दुबे पुत्र टिर्रा, रोहित पुत्र नरेंद्र, रमाकांत मिश्रा पुत्र अशोक, विजय तिवारी पुत्र राम पदारथ, बाबू तिवारी पुत्र राम पदारथ, रवि पुत्र नरेंद्र, पुच्ची पुत्र नरेंद्र, राजू पुत्र पुलई, पूती तिवारी पुत्र लक्कड़, सुदीप पुत्र सुनील, अतुल पुत्र शिवशंकर, रवि यादव पुत्र राम प्रसाद, गोलू मौर्य पुत्र दिनेश मौर्य, नीरज यादव, श्रीराम यादव, रामबरन, गोकरन यादव, ऋषभ मौर्य, लल्लू यादव, हिमांशु, सोनू सिंह के खिलाफ नामजद व तीस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 160, 332, 353, समेत सेवन सीएल ए ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनमें से लगभग आधा दर्जन नामजद आरोपितों जिनमे रोहित दुबे,, रवि दुबे पुत्रगण नरेंद्र, गोलू मौर्य पुत्र दिनेश मौर्य, नीरज यादव, श्रीराम यादव, रामबरन यादव को पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर उनके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में क्षेत्र के सन्दिग्ध ठिकानों में ताबड़तोड़ दबिश में जुटी है जिन्होने सभी फरार आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है। मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने कहा कि नामजद आरोपितों में छः लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपितों को चिन्हित व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने फरार अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

– खबर की खुन्नस में पत्रकार को कर दिया नामजद

पत्रकारों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पुलिस ने एक अखबार के पत्रकार को खबर लिखने की खुन्नस में प्रतिमा विसर्जन के बवाल में नामजद कर दिया। पत्रकार अतुल का कहना है कि पुलिस ने खुन्नस में आकर उसको सामूहिक एफआईआर में नामजद किया है जबकि वह मारपीट व पत्थरबाजी के किसी वीडियो में नहीं है। बवाल की सूचना पर वह भी मौके पर गया था । इस बाबत इंस्पेक्टर जे पी शाही का कहना है कि पत्थरबाजी की घटना में पत्रकार मुख्य आरोपियों के साथ साजिश में शामिल है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें