फ़तेहपुर : 142 शिकायतों में महज 8 का हो पाया निस्तारण

भास्कर ब्यूरो

खागा, फ़तेहपुर । शासन की मंसानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए शनिवार को तहसील कैम्पस के मीटिंग हाल में डीएम श्रुति व एसपी उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों की 142 शिकायतें फरियादियों ने दर्ज करवाई। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की छाई रहीं। प्राप्त शिकायतों में महज 8 शिकायतों का ही मौजूद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निस्तारण कर सके। शेष 134 फरियादियों को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया गया। जिससे उन लोगो के हाथ इस बार भी हर बार की तरह निराशा लगी। निराश फरियादियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को ही महज औपचारिकता करार दिया है।

हालांकि इस दौरान डीएम श्रुति ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुन सभी प्राप्त शिकायतों को समयबद्धता के साथ न्याय व निष्पक्षता पूर्वक ढंग से निस्तारण कराये जाने के दिशा निर्देश भी मातहतों को दिये। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया।

डीएम श्रुति ने एसडीएम नन्द कुमार मौर्य को सभी प्रकार की सरकारी खेत, खलिहानों, चारागाह, नवीन परती, तालबी नम्बरों के नाम दर्ज जमीनों को चिन्हित कर उनकी पैमाइश करवा कब्जा मुक्त कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र ब्यक्तियों को दिलाए जाने और अपात्रों को हरगिज न दिलाए जाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लम्बित विकास कार्यों को शीघ्रता के साथ पूरे कराये जाने व गोवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए क्षेत्र की गोशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर ब्यवस्था सुधार कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने मातहत पुलिस कर्मियों को लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूरी कराये जाने, घटनाओं के खुलासे में ततपरता दिखाए जाने व लम्बित घटनाओं के शीघ्र खुलासे करने के दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर डीएम श्रुति, एसपी उदय शंकर सिंह, एसडीएम एनपी मौर्य, सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार रविशंकर यादव समेत सभी विभागों के जिला व तहसील स्तरीय विभागाध्यक्ष सभी थानों के थानाध्यक्ष राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें