फतेहपुर : होली-शबेबरात त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक 

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । आगामी होली व शबेबारत त्योहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कोतवाली परिसर में एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व सीओ गया दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री त्रिपाठी ने आवाम से आगामी त्योहारों को आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ शांति पूर्वक मनाने की अपील की।

शांतिपूर्वक मनाएं होली का त्योहार, हुड़दंग की तो खैर नहीं- क्षेत्राधिकारी

वहीं सीओ गया दत्त मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाना बिल्कुल भी वर्जित रहेगा। मध्यम आवाज में साउंड बजा सकते हैं। किसी भी जगह पर अश्लील गाने नहीं बजने चाहिए। रंग सुबह दस बजे से दो बजे तक ही खेला जाएगा।

मदिरा पीकर डीजे में खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर नाचना गाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आप लोग हाते के अन्दर धीमी आवाज में साउंड बजा सकते हैं। उन्होंने असमाजिक व अराजकतत्वों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि यदि त्योहारों के दौरान किसी ने भी किसी प्रकार की अराजकता फैला सामाजिक शांति ब्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का तनिक भी प्रयास किया तो दोषी के खिलाफ सख्त विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सुरक्षा को लेकर दिये गये निर्देश

भले ही वह कितने भी बड़े राजनैतिक रसूखवाला क्यों ना हो, उन्होंने बीट के दरोगाओं व सिपाहियों को क्षेत्र में निरन्तर भृमण कर अराजकतत्वों एवं असमाजिक तत्वों पर पैनी निगाहें गड़ाए रखने, महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ गया दत्त मिश्रा, कोतवाली प्रभारी कार्यवाहक राजीव सिंह, एसआई अखिलेश यादव, राजेन्द्र यादव व समस्त कोतवाली महिला पुरुष स्टाफ कर्मियों समेत नगरीय ब्यापारी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें