फतेहपुर : मोरंग के अवैध खनन पर टिकी पुलिस की नजर, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लंबे समय से खखरेरू और किशनपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मोरंग निकाली जा रही थी। किशनपुर के मीनातारा गांव के समीप अवैध खनन कर नाव के सहारे यमुना नदी से बालू निकाल कर कारोबार करने वाले तीन नामजद सहित छः लोगों पर खनिज अधिकारी राज रंजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि बताते हैं कि बीते दिनों खखरेरू में खनिज अधिकारी ने जिन लोगों पर अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी यह वही लोग हैं जो जगह बदल बदलकर पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।

खखरेरू में मोरंग चोरो पर खाकी मेहरबान, नही हुई एक भी गिरफ्तारी

बता दें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के मीनातारा गांव के समीप कई दिनों से नाव के सहारे यमुना नदी से बालू निकालकर बेचने का कारोबार किया जा रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद रविवार की भोर पहर किशनपुर पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लिप्त कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान कुछ कारोबारियों ने पुलिस के साथ छीना झपटी भी की थी। कुछ देर बाद सीओ खागा, एसडीएम खागा समेत खनन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान अफसरों को बालू से लदे चार ट्रैक्टर मिले थे जिसके बाद अवैध खनन में लिप्त लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

मनबढ़ मोरंग चोर जगह बदल बदलकर निकाल रहे मोरंग

अवैध खनन के मामले मे खनिज अधिकारी राज रंजन की तहरीर पर तीन नामजद कमर खान, नुसरत अली व अय्यूब समेत तीन अज्ञात लोगों पर मोरंग चोरी, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान, खान एवम खनिज विनियमन की धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गई है। अवैध खनन में लिप्त माफियाओ पर मुकदमा दर्जकर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। हालांकि खखरेरू में मोरंग चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह रहा कि वही माफिया और उनके गुर्गे जगह बदल बदल कर अवैध खनन को अंजाम देते रहे। इस बाबत खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें