फतेहपुर : सड़क का हुआ घटिया निर्माण, भरे गए गड्ढे फिर से गड्ढों में परिवर्तित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

औंग, फतेहपुर । करीब छः साल के बाद औंग शिवराजपुर सड़क का नवीनीकरण हो रहा है जिसे शिवराजपुर के कार्तिक मेला से पूर्व ही बन जाना चाहिए। लेकिन लक्ष्य से भटके हुए विभाग ने मेला लगने के तीसरे दिन से डामरीकरण का काम शुरू किया जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। 

बता दें कि औंग शिवराजपुर सड़क में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण के पूर्व समतलीकरण का काम नहीं किया, जिस अवस्था में मार्ग था उसी अवस्था में सीधे डामरीकरण किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जहां जहां गड्ढे थे वहां सड़क निर्माण के बाद भी गड्ढे बने हुए हैं अन्तर सिर्फ इतना है कि अब गड्ढों का डामरीकरण हो गया है।

दो दिन पूर्व की बरसात ने पीडब्ल्यूडी विभाग के घटिया कामों की पोल खोल दी है। क्षेत्र में करीब एक दर्जन पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कें विभिन्न गांवों के लिए बनी हैं जो अधिकतर क्षतिग्रस्त और गड्ढों से भरपूर हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि इन सड़कों के दोनों ओर जो पक्की ईंटों की पटरियां शुरुआती दौर में बनाई गई थी वो शत प्रतिशत गायब हो चुकी हैं।

इन पटरियों को लोगों ने अपने खेतों में मिला लिया है और बस्ती के अन्दर लोगों ने चबूतरे इत्यादि बना लिए हैं। पैदल और साइकिल से चलने वालों के किए कोई जगह नहीं है । पीडब्ल्यूडी की इन सड़कों की चौड़ाई 3 मीटर से लेकर 5 मीटर तक की है। दोनों ओर एक– एक मीटर की पक्की ईंटों की पटरियां थीं जो विभाग की उदासीनता के कारण गायब हो गई हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें