फतेहपुर : थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं, जल्द निस्तारण के निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बिंदकी, फतेहपुर । कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। नायब तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।

शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना दिवस लगभग 11 बजे से प्रारंभ हुआ। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिकरी निवासी शिकायतकर्ता रूपा देवी पत्नी कुलदीप ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी बछराज घर के बाहर सहन में कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और मना करने पर अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

शिकायतकर्ता ने दोनों घरों के बीच सहन में बाउंड्री खड़ा करने की मांग की। वहीं थाना दिवस में कोतवाली क्षेत्र के हसोलेखेड़ा गांव निवासिनी महिला देवी पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र ने शिकायत किया कि उसके पड़ोसी गप्पू पुत्र स्वर्गीय मदन ने मिट्टी डालकर घर की नाली बंद करवा दिया जिससे गंदा पानी निकालने के लिए अन्य निकास नहीं है। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

उधर ग्राम शहबाजपुर निवासी छोटा पुत्र जगलाल ने शिकायत में बताया कि गांव के ही दबंग हरिश्चंद्र ने उसकी कोठरी में जबर्दस्ती ताला लगाकर अपना कब्जा जमा लिया है, उलाहना देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने समस्याओ को सुनकर तत्काल संबंधित लेखपाल और पुलिस को जांच करके आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें