फतेहपुर : साध्वी ने सड़कों संग पानी की टँकी की दी सौगात

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रक्षपालपुर चौराहे पहुंचकर बहुप्रतीक्षित रक्षपालपुर बिछियावा मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ( लंबाई 13 किलोमीटर, अनुमानित लागत 1332.111 लाख रुपए) का विधिवत भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ उकाथू गांव पहुंच निर्माणाधीन विद्युत पावर हाउस का निरीक्षण करने के साथ प्रस्तावित उकाथू गाँव से आलमपुर गेरिया 5 किलो मीटर लंबाई जिसकी अनुमानित लागत 374.48 लाख आंकी जा रही है, का शिलान्यास किया।

बता दें कि काफी लंबे अरसे से आवागमन सुविधा के लिए लोगो द्वारा इन जर्जर सड़को को बनवाने की मांग की जा रही थी। दो ढाई दशको पहले यहां बनी हुई सिंगल लेन सड़के गड्ढा युक्त व पथरीली हो गई थी। जिनमे आवागमन करना क्षेत्र की जनता के लिए चुनौती व जोखिम भरा कार्य था। लोगों को तहसील, जिला मुख्यालय आने जाने में बड़ी तकलीफ होती थी।

चंदापुर गढ़ा पावर हाउस का किया शुभारंभ, सुनी जन समस्याएं

सड़क खराब होने के कारण लोग इस क्षेत्र में रिश्ता करने से घबराते थे साथ ही इसी मार्ग से कौशांबी जिले के अजुहा गल्ला मंडी में अपना अनाज किसान व व्यापारियों को पहुंचाने में भारी समस्या भी होती थी। खराब सड़क के कारण इस क्षेत्र के गांवो का समुचित विकास नहीं हो पाया था। इस क्षेत्र के लोगों ने अनेकों बार जनप्रतिनिधियों से अपनी सड़क बनवाने की मांग उठाई परंतु सड़क नहीं बन पाई। उनकी इस पीड़ा एवं दर्द को जिले की सांसद साध्वी ने अत्यंत निकटता एवं सहजता से महसूस करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री सड़क का तोहफा दिया। जो इस क्षेत्र के शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य रोजगार इत्यादि विकास के हर पहलुओं पर मील का पत्थर साबित होगा।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से आई हुई जनता ने प्रसन्नचित मुद्रा से सांसद व केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा योगी मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम के नारो से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा आम जनमानस की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण का भरोसा भी दिया। इसके उपरांत साध्वी का काफिला सीधे विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के गढ़ा मजरे चंदापुर गाँव पहुँचा।

जहाँ पहुँचकर जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बहुप्रतीक्षित चंदापुर पावर हाउस का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पावर हाउस के संचालन से क्षेत्रीय गाँवो की जनता खासकर किसानों को आये दिन होने वाली अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिलेगी। उनको फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इससे किसानों की उपज व आय दोनों में वृद्धि होगी। किसान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सुखी व सम्रद्ध होगा। इसके पश्चात साध्वी गढ़ा गांव के मजरे संगोलीपुर गांव पहुंची जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन व हर घर स्वच्छ जल योजना के तहत बनाई जाने वाली पानी की टँकी की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद आधार शिला रखी।

इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी विस्तृत बखान करते हुए केंद्र व राज्य की सरकारों को गरीबों, मजदूरों, किसानों का हिमायती बताते हुए दोनों ही सरकारों की कार्यशैली को निष्पक्ष करार देते हुए सबका साथ सबका विकास का नारा भी दोहराया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, विजईपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, हिमांशु त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य, खखरेरू चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, बुद्धा महाराज, अशोक द्विवेदी, शुभम सिंह इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें