फतेहपुर : तीन दशक से चली आ रही सीवर लाइन की मांग सरकार ने की पूरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । समाज कल्याण विभाग द्वारा रोजगार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत स्थानीय विधायक उपस्थित रहे।

प्रेक्षागृह में समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, जिला उद्योग विभाग, मत्स्य, स्वास्थ्य, रेशम, कृषि, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खादी एवं ग्रामोद्योग आदि विभागो की लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया और प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों से सीधा संवाद किया।  जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश के युवाओं का प्रतिनिधित्व कैसे बढ़े और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कैसे किया जाये इस पर चर्चा हुई। इस मौक़े पर कुछ बच्चों ने अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाई को लेकर कुछ सुझाव भी दिए।

राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार और तकनीक शिक्षा पर आधारित है, जिसके पास नवाचार का भण्डारण है आने वाला समय उसी का है। नवाचार और रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से हम न सिर्फ स्वयं स्वावलंबी बनते हैं बल्कि रोजगार का सृजन भी करते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा रोजगार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अपना लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। हमारी डबल इंजन की सरकार छात्र-छात्राओं ने जो सपने देखे है उनको साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने हेतु लगातार कार्य कर रही है।

केंद्र व राज्य सरकार मिल कर कई रोजगारपरक योजनाएं संचालित कर रही हैं ताकि आज़ादी के इस अमृत काल में कोई पीछे न रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर जनपद पौराणिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, वीर गाथा आदि के लिए जाना जाता है। हमारी सरकार में दबे, कुचले, शोषित समाज के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, को ध्यान में रखकर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसका परिणाम धरातल में देखने को मिल रहा है। वर्ष 2014 से काफी प्रयासों से फतेहपुर का दिन प्रतिदिन विकास हो रहा है, जिसका परिवर्तन स्पष्ट धरातल पर दिखाई दे रहा है। जनपद फतेहपुर में रु0 29336.63 लाख की लागत से सीवरेज एंड सीवेज ट्रीटमेंट स्कीम के तहत सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे कि शहर साफ सुथरा होगा।

कार्य तीन फेजो में किया जायेगा। प्रथम फेज के कार्य की स्वीकृति कैबिनेट से हो गई है। उन्होंने कहा कि विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है, जल्द से जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी युग में परंपरागत कारीगरों को उनके हुनर का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा रहे है और कौशल विकास से प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य संवार रहे है। प्रशिक्षित होकर काम देने वाले बने। यह संविधान की देन है व डा0 भीमराव अम्बेडकर के सपने को साकार करने वाली बात है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, कुंवर शशांक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राओं सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें