फतेहपुर : अवैध कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली से महज 50 मीटर दूर सर्राफा बाजार मुहल्ले में गुरुवार सुबह एक मकान में अवैध कब्जेदारी को लेकर जमकर बवाल हुआ दोनों पक्षों की ओर से हुए पथराव में कई आम राहगीर चोटहिल हो गये। जानकारी के अनुसार सराफा बाजार मुहल्ले निवासी गुड्डू सोनी व उसके भाई बब्लू सोनी ने विगत तीन वर्ष पूर्व चोरी छिपे अपने पैतृक मकान के हिस्सों का बैनामा अल्लीपुर गांव निवासी कमलेश कौशल के हाथ कर दिया। दोनों भाई परिवार समेत स्वयं ससुराल में जाकर रहने लगे।

महज 151 में पुलिस ने मामले को निपटाया

मुहल्लेवाशियो की माने तो मकान के तीसरे हिस्से में रह रहे अमित सोनी की नीयत दोनो भाइयों के बेचे गये हिस्से को लेकर खराब हो गई। जिसने उनके हिस्से में भी कब्जा कर लिया। मकान का बैनामा कराने वाले कमलेश कौशल ने अमित से मकान खरीदने के तुरन्त बाद ही गये हिस्से को खाली करने के लिए कहा लेकिन अमित ने मकान खाली करने से साफ इंकार कर दिया। जिस पर क्रेता कमलेश कौशल ने मकान में जबरन कब्जा करना चाहा। लेकिन मुहल्लेवाशियो के हस्तक्षेप से वह मकान में कब्जा करने में नाकामयाब हो गया और साथियों संग बैरंग लौट गया। इसी दौरान दोनों पक्षों ने मकान के स्वामित्व को लेकर न्यायालय में वाद दायर कर दिया।

मोहल्लेवासियों के अनुसार गुरुवार को सुबह दस बजे क्रेता कौशल किशोर अपने लगभग आधा दर्जन चौपहिया सवार साथियो के साथ लाठी डंडो से लैश होकर मकान में आ धमका जो कि साथियों संग मकान के बाहरी हिस्से में लगे ताले को तोड़ मकान में कब्जे का प्रयास करने लगा। जिसका अमित ने विरोध किया। दोनों ओर से गालीगलौज व हाथापाई शुरू हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्ष एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे। दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे। ईंट पत्थर लगने से कई राहगीर भी चोटहिल हो गये पूरे मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
मुहल्लेवासियो ने विवाद की सूचना पुलिस को दी।

विवाद होने के लगभग आधा घण्टे बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुँची। जहाँ से दोनों पक्षों को सीओ ऑफिस भेज दिया। दोनों पक्षो ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर एक दूसरे पर मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित तहरीर जरूर ली मगर मामला थाने से ही 151 कर निपटा दिया। मामले के बावत सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि विवाद की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें