फ़तेहपुर : शार्ट सर्किट से गेंहू की तीस बीघे फसल जलकर राख

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फ़तेहपुर । बिंदकी तहसील के शंकर नगर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से करीब 28- 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मामला देवमई ब्लॉक के अंतर्गत गंधरपी मजरा शंकर नगर का है जहां आज दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट या अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 10 से 12 किसानों के लगभग 30 बीघे खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मगर लगभग 2 घंटे बाद शहर मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

क्योंकि बिंदकी व जहानाबाद में फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है इसलिए लगभग 40 किलोमीटर दूर से फायर ब्रिगेड मदद के लिए पहुंची। जानकारी मिलने के बाद खजुहा पुलिस चौकी के अलावा नायब तहसीलदार बिंदकी, कानूनगो व लेखपाल समेत राजस्व टीम ने पहुंचकर मुआयना किया।

किसान संतोष तिवारी पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद तिवारी निवासी महमूदपुर की लगभग 20 बीघे, कुसमा देवी पत्नी शिवप्रसाद प्रजापति निवासी शंकर नगर, गुलाब देवी पत्नी स्वर्गीय राम मनोहर पाल निवासी शंकर नगर, विमल पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी पिपरी, रंजीत पाल पुत्र स्वर्गीय सैयदीन, धनीराम व गया प्रसाद पुत्र देवी दयाल निवासी गधरपी, रामगुलाम पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल निवासी गधरपी, पवन पुत्र स्वर्गीय राकेश, राम सजीवन पुत्र भोला निवासी महमूदपुर आदि किसानों की फसल जलकर खाक हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली फाल्ट हुई थी इसके बाद संविदा विद्युत कर्मी जोड़ने आया था जैसे ही जोड़कर गया है और सप्लाई फिर से शुरू हुई कुछ समय बाद ही यह हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें