फतेहपुर : बिजली के लिए त्राहि-त्राहि, लो वोल्टेज की हुई समस्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद उपकेंद्र के बकेवर फीडर के दर्जनों गांवों में बिजली संकट बना हुआ है।लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं। देवमई विकास खण्ड के मुसाफा गांव के लोगों ने फतेहपुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को दिए गए पत्र में बिजली की समस्या से निराकरण के लिये अपील की थी। अपील के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। घरेलू कनेक्शन धारकों सहित किसानो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री को दिए गए शिकायती पत्र के बावजूद नही हो रही सुनवाई

लोगों का कहना है कि 1912, मुख्यमंत्री पोर्टल आदि में शिकायत करते करते थक चुके हैं, बावजूद इसके कोई सुनवाई नही हो रही है। लोगो को रात्रि में जागकर बिताना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में मच्छरों के कारण नींद भी नही आ पा रही है। लो वोल्टेज के चलते सबमर्सिबल, दर्जनों नलकूप नही चल पा रहे हैं और न ही बिजली का कोई उपकरण काम कर पा रहा है। इस बाबत एक्सईएन ने कहा कि ओवरलोड के कारण ऐसी समस्या आ रही है 24 घंटे में समस्या का समाधान हो जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें