फतेहपुर : अवैध असलहा और सुतली बम के साथ दो गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी युवक को तमंचा व कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया है। वहीं खागा कोतवाली पुलिस ने अमांव अंडरपास के समीप तिहत्तर मोड़ हाईवे पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को दो सुतली बमों के साथ दबोच लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

बता दें कि औंग थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी रावेंद्र कुमार पुत्र सुंदरलाल ने तीन दिन पहले तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी जो वायरल हो गई। वायरल फोटो के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। औंग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर मोड़ के समीप से युवक रावेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर तमंचा व कारतूस बरामद किया।

पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाठक व कांस्टेबल कौशल कुमार शामिल रहे। इसी क्रम में खागा कोतवाली के मंझिल गांव चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर तिहत्तर मोड़ हाईवे अमांव अंडरपास के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े जावेद आलम उर्फ मुन्ना डान पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम अमांव को दो सुतली बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें