फतेहपुर : जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान, नही हो रहा समाधान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर डबल इंजन की सरकार सफाई, व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। करोड़ो रुपयों की नई नई योजनाएं ला रही है। लेकिन उनका लाभ प्रधान और सचिव की खाऊ कमाऊ नीति की वजह से गांवो में बेहतर तरीके से नहीं मिल पा रहा है। बता दे कि देवमई विकासखंड के ककरैहा मजरे डारी बुजुर्ग गांव में जलजमाव, जलभराव की वजह से गलियों से निकलना दुश्वार हो गया है। कई गलियों में नालियों न होने से खरंजे में सालों से गंदा पानी भरा रहता है। गलियों में भरे गंदे पानी के चलते मलेरिया, डेंगू के मच्छर, विषैले जीव जंतु पनप रहे हैं जिससे ग्रामीणों में महामारी का खतरा बना हुआ है। गांव की लचर व्यवस्था पर किसी भी जिम्मेदार की अभी तक नजर नही पड़ रही है।

ककरैहा गांव में नहीं लगता जनता दरबार, ग्रामीणों को पता ही नहीं

भले ही सरकार की मंशानुरूप ग्राम पंचायतों में जनतादर्शन/जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुनने के लिये ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया गया हो मगर इसकी जानकारी ककरैहा गांव के लोगों को नही है क्योंकि जनता दरबार यहां होता ही नही। सरकार ने 1076 टोलफ्री नम्बर जारी कर रखा है जिससे कोई भी आमनागरिक अपनी किसी भी समस्या को दर्ज करा सकता है लेकिन गांव के ही समीर ने कुछ माह पूर्व इस समस्या के निजात के लिये 1076 पर शिकायत व सीसी निर्माण सहित नाली की मांग की थी लेकिन दफ्तरों में बैठे अधिकारियों ने कार्ययोजना का हवाला देते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया। गांव में समस्या जस की तस बनी हुई है।

गांव की महिला रानी, सुमित्रा, भूरी का कहना है कि प्रधान और सचिव कोई सुनवाई नही कर रहे हैं, समस्या को कहते कहते थक हार चुके है। गलियों में भरे गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि जैसा बजट होगा उसी आधार पर कार्य कराया जाएगा। टूटी स्कूल की बाउंड्री को भी ठीक कराया जाएगा। इस बाबत बीडीओ सुषमा ने कहा कि सम्बन्धित सचिव से जानकारी की जायेगी। कार्ययोजना में नही होगा तो उसमें डलवाकर काम करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें