फतेहपुर : कार को साइड न मिलने पर दबंगों ने युवक को मारा चाकू, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा गांव से एक बडा मामला सामने देखने को मिला। बता दें कार को साइड न मिलने के कारण लग्जरी कार सवार रसूखदार दबंग ने दूसरे कार सवार युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर जानलेवा हमला कर दिया। हत्या के प्रयास व दहशत फैलाने के मामले में रसूखदार परिवार के आरोपी एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम कोतवाली व नगर क्षेत्र के विजय नगर निवासी शुभम शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला अपने बीमार पिता की दवा लेने स्विफ्ट डिजायर कार से कौशाम्बी जनपद गया था जहां से वापस लौटते समय जैसे ही कार सवार शुभम शुक्ला कोतवाली व नगर क्षेत्र के कैनाल पटरी स्थित शिव गंगा मैरिज लान के पास पहुँचा। पीछे से आ रहे लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू सवार आरोपी रसूखदार राज पुत्र जयप्रकाश सिंह ने हॉर्न बजाकर साइड मांगा। लेकिन रोड सिंगल व उबड़ खाबड़ होने पर शुभम उसको साइड नहीं दे सका।

बीएमडब्ल्यू सवार दबंगो ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक साइड न मिलने से झुल्लाए रसूखदार आरोपित लग्जरी कार सवार राज ने आगे जाकर विजय नगर नई बस्ती गिरिजा देवी चौराहे के पास कार सवार शिवम को रोककर उसके साथ दबंगई पूर्वक गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया। विरोध करने पर रसूखदार दबंग राज ने फोन कर अपने एक पारिवारिक व तीन अन्य लोगो को मौके पर बुला लिया। जब तक मुहल्ले वासी कुछ समझ पाते आरोपित राज ने शुभम की कार में दबंगई पूर्वक स्वयं की लग्जरी कार से टक्कर मारकर कार को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया।

सरेराह गुंडई करने वालो की नहीं हो पाई गिरफ्तारी

इस पर भी जब आरोपित का मन नहीं भरा तो उसने भुक्तभोगी कार सवार युवक शुभम शुक्ला के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल की चीखपुकार सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े मुहल्लेवासियो को अपनी ओर आता देख आरोपित घायल शुभम शुक्ला को जान माल की धमकी देते हुए दबंग मौके से फरार हो गये। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शुभम को गम्भीर घायलावस्था में इलाज के लिए नजदीक के हरदो अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरो ने घायल की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घटना के बाद से ही रसूखदार आरोपित के बचाव के लिए पुलिस के पास जिले की राजनीति में महती भूमिका निभाने वाले सत्ता पक्षीय लोगो के फोन आने शुरू हो गये लेकिन अंततः किसी की भी दाल नहीं गली।

पुलिस ने घायल युवक शुभम के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर रसूखदार आरोपित राज पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी विजय नगर के खिलाफ नामजद समेत उसके तीन अन्य अज्ञात हमलावर साथियों पर जानलेवा हमले समेत कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्जकर घटना की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। वहीं मंगलवार को घायल शुभम की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर कर दिया है। इस मामले के बावत कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें